Friday, December 5, 2008

आज कल की दुनिया

आज कल की दुनिया में कोई इनसानियत नहीं बची हैं -
१ कहीं लोग बम फ़ोड़ रहैं हैं
२ और कहीं लोग गाड़ीया तोड़ रहैं हैं
३ सरकार हाथ धरे बैठी है
४ चंद वोटों की खातिर सरकार एक दुसरों को लड़वा रही है
५ कहीं लोग पेड़ काट रहैं हैं जिसकी वज़ह से धरती का वातावरण बिगड़ रहा है
६ अभी ताज होटल में आपरेशन चल ही रहा था, की नेता लोग वोट मागंने निकल पड़े
७ नेता लोग बस अफसोस ही करते रहे जाते है
८ महँगाई आसमान चूम रही है
९ पोलयोशन दिनों-दिन बड़ता जा रहा है
आज की दुनिया का यही हाल है

About This Blog

जब मन मे कोई तरंग उठती है तो उसे समेटने कि एक छोटी सी कोशिश करता हूँ................

  © Blogger template Newspaper III by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP