Thursday, June 3, 2010

गाँधी जी के तीन बन्दर और मेरा भारत महान

हमारा देश आजकल गाँधी जी की शिक्षा पर चल रहा हैकई साल पहले गाँधी जी ने हमें तीन बंदरो के बारे में बताया था कि हमें तीन बंदरो की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए | बुरा मत बोलो, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो |

बुरा मत सुनो - गाँधी जी ने कहा था की हमें बुरी बाते नहीं सुननी चाहिए | इसलिए हमारे देश के नेता को
जनता की बात इतनी बुरी लगती है की नेता जनता की बात नहीं सुनना चाहते है | जनता कितनी भी चिल्लाती रहे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता |

बुरा मत देखो - गाँधी जी ने हमें कहा था की हमें बुरी बाते नहीं देखनी चाहिए | हमारे देश में कभी कोई अच्छी बात होती ही नही है , इसलिए मीडिया हमेशा मशहूर लोगों को और जनता के घरेलू मामलो को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते रहेते है |

बुरा मत बोलो - गाँधी जी ने कहा था की हमें बुरा नहीं बोलना चाहिए |इसलिए हमारे देश की आम जनता इस बात को दिमाग में रखते हूए , जनता सरकार के खिलाफ कोई विरोध नहीं कर पा रही है | अगर जनता सरकार के खिलाफ आवाज उठाती है तो सरकार को उनकी बोली बुरी लगती है |


अब तो आप को भी समझ गया होगा की हमारा देश गाँधी जी के बताए रास्ते पर चल रहा है | इसलिए कहते है ......
मेरा भारत महान
|

Read more...

About This Blog

जब मन मे कोई तरंग उठती है तो उसे समेटने कि एक छोटी सी कोशिश करता हूँ................

  © Blogger template Newspaper III by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP