गाँधी जी के तीन बन्दर और मेरा भारत महान
हमारा देश आजकल गाँधी जी की शिक्षा पर चल रहा है । कई साल पहले गाँधी जी ने हमें तीन बंदरो के बारे में बताया था कि हमें तीन बंदरो की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए | बुरा मत बोलो, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो |
१ बुरा मत सुनो - गाँधी जी ने कहा था की हमें बुरी बाते नहीं सुननी चाहिए | इसलिए हमारे देश के नेता को जनता की बात इतनी बुरी लगती है की नेता जनता की बात नहीं सुनना चाहते है | जनता कितनी भी चिल्लाती रहे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता |
२ बुरा मत देखो - गाँधी जी ने हमें कहा था की हमें बुरी बाते नहीं देखनी चाहिए | हमारे देश में कभी कोई अच्छी बात होती ही नही है , इसलिए मीडिया हमेशा मशहूर लोगों को और जनता के घरेलू मामलो को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते रहेते है |
३ बुरा मत बोलो - गाँधी जी ने कहा था की हमें बुरा नहीं बोलना चाहिए |इसलिए हमारे देश की आम जनता इस बात को दिमाग में रखते हूए , जनता सरकार के खिलाफ कोई विरोध नहीं कर पा रही है | अगर जनता सरकार के खिलाफ आवाज उठाती है तो सरकार को उनकी बोली बुरी लगती है |
अब तो आप को भी समझ आ गया होगा की हमारा देश गाँधी जी के बताए रास्ते पर चल रहा है | इसलिए कहते है ......
मेरा भारत महान |